Labels

पीलिया की दवा मुफ्त-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा-98750-66111

वैज्ञानिक प्रार्थना

Friday, 23 December 2011

निर्माण और विनाश

आप किसी से प्रेम करिये या नफ़रत करिये या अन्य कोई व्यवहार करें। आपके बाहरी प्रकट व्यवहार को दूसरे लोग बाद में देखते हैं और जो कुछ भी लोगों को दिखाई देता है, वह सब दिखने से पहले आपके अन्दर घटित होता है। अत: आपके द्वारा प्यार या नफरत या ईर्ष्या जिस किसी के प्रति या जिसके भी विरुद्ध प्रकट किये जाते हैं, उससे कहीं अधिक ये सब आपके अन्दर घटित होते हैं। क्योंकि इन सबका मूल कारण या भाव आपके मन और ह्रदय के अन्दर से पैदा होता है। इसलिए हमको विचार करना चाहिए कि हम आपने मन और हृदय में क्या उत्पन्न कर रहे हैं? साथ ही यह भी जानना और समझना चाहिए की जो कुछ हमारे अन्दर उत्पन्न हो रहा है, वह हमारे सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर कैसा प्रभाव छोड़ रहा है? इस प्रकार हम स्वयं ही अपना निर्माण और विनाश कर रहे हैं!

No comments:

Post a Comment