Labels

पीलिया की दवा मुफ्त-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा-98750-66111

Friday, 10 September 2021

सरकारी कुर्सी और पद का अहंकार

जिन लोगों को सरकारी कुर्सी का अहंकार होता है और जो पद के अहंकार में दूसरों का न मात्र अपमान करते हैं, बल्कि जानबूझकर या प्रॉपर ध्यान न देकर अहित भी करते हैं। ऐसे लोगों को कुर्सी छिन जाने पर मैंने बुढ़ापे अपमानित होते हुए तथा पिटते हुए भी देखा है। अतः सभी लोक सेवकों को सरकारी कुर्सी पर बैठकर खुद को जनता का मालिक नहीं, बल्कि खुद को जनता का सेवक (नौकर) समझकर दायित्यों का निर्वाह करें।डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा-राष्ट्रीय प्रमुख-हक रक्षक दल (HRD) 9875066111

No comments:

Post a Comment