Labels

पीलिया की दवा मुफ्त-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा-98750-66111

Sunday, 15 August 2021

जो बदलना नहीं चाहते, वे अपने परिवार पर बोझ बनकर, दवाइयों के सहारे जिंदगी को घसीटते रहेंगे।

अधिकतर लोगों की खानपान और नशे की आदतें, उन्हें बीमार बनाती हैं। 99.99% डॉक्टर सिर्फ दवाई देते हैं। इसीलिए रोगी हमेशा बीमार और डॉक्टर के ग्राहक बने रहते हैं। सर्वप्रथम मैं पेशेंट से विस्तार से बात करके, नशा छुड़वाता हूँ, खानपान की आदतें बदलवाता हूँ और व्यायाम करने को प्रेरित करता हूॅं। साथ में आदिवासी जड़ी-बूटी और पोषक तत्व देता हूँ। जरूरी होने पर काउंसलिंग भी करता हूं। जो पेशेंट खुद को बदलने को सहमत हो जाते हैं, वे 100% स्वस्थ हो जाते हैं। जो बदलना नहीं चाहते, वे अपने परिवार पर बोझ बनकर, दवाइयों के सहारे जिंदगी को घसीटते रहेंगे। निष्कर्ष: जब तक पेशेंट सहयोग न करे, उसे स्वस्थ करना मुश्किल है, क्योंकि सिर्फ दवाइयों के भरोसे रोगमुक्ति असम्भव है। जोहार। आदिवासी ताऊ, WA-8561955619. 15.08.2021, 08.53.

No comments:

Post a Comment