Labels

पीलिया की दवा मुफ्त-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा-98750-66111

वैज्ञानिक प्रार्थना

Tuesday, 19 November 2013

वास्तविक सवाल अनुकूल या मनपसन्द साथी पाने का नहीं, अपने अनुकूल बनाने का है।

जब दो अनजान स्त्री-पुरुष पति-पत्नी बन जाते हैं, तो उनका अपने साथी के बारे में यह सोचना बहुत बड़ी भूल है कि उनका साथी, उसके लिये उसकी कल्पनाओं, सपनों और इच्छाओं के अनुकूल, यानी सौ फीसदी उनकी मनपसन्द है और रहेगा। इस भूल के कारण दुनिया में लाखों हृदय घायल पड़े हैं और उनके दाम्पत्य जीवन बुरी तरह से बिखर गये हैं। जबकि वास्तविक सवाल अनुकूल या मनपसन्द साथी पाने का नहीं, अपने अनुकूल बनाने का है। जिसका तरीका है-हम अपने साथी की कुछ बातों को मान लें, कुछ को बदल लें और कुछ बातों को सह लें।

No comments:

Post a Comment