Labels

पीलिया की दवा मुफ्त-यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतना घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा-98750-66111

वैज्ञानिक प्रार्थना

Thursday, 16 August 2012

बूढ़े होकर भी हम, बूढ़े होने का इंतजार करते रहते हैं! लेकिन वृद्ध होने तक हमारा सब कुछ समाप्त हो चुका होता है!

मनुष्य जन्म लेने के दिन से ही बूढ़ा होना शुरू हो जाता है, बल्कि जन्म के साथ ही मृत्यु की भी शुरूआत हो जाती है! जिसे जानकर भी हम समझते नहीं हैं! अनजान बने रहने का भ्रम पाले रहते हैं! बूढ़े होकर भी हम, बूढ़े होने का इंतजार करते रहते हैं! दुखद आश्चर्य तो यह है कि हम जब तक अपनी खुद की नजरों में बूढ़े नहीं हो जाते हैं, तब तक हम खुद को वृद्ध नहीं मानते, लेकिन तब तक इतनी देर हो चुकी होती है कि हमारा सब कुछ समाप्त हो चुका होता है!

No comments:

Post a Comment